मोतिहारी, फरवरी 21 -- रक्सौल। प्रखंड के पुरन्दरा पंचायत के पिपरिया प्राथमिक विद्यालय में एचएम ओमप्रकाश बैठा व शिक्षिका पति ओमप्रकाश पासवान के साथ मारपीट करने तथा स्कूल में शैक्षणिक महौल बिगाड़ने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें दोनों एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा है। घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में स्कूल परिसर पहुंच कर घंटों हंगामा किया तथा प्रधानाचार्य और शिक्षिका को स्कूल का महौल बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए तबादला करने की मांग कर रहे थे । वही जिला पार्षद नवीहसन ने भी घटना के सूचना पर स्कूल के पास पहुंच कर मामले की जानकारी लेने के बाद वरीय अधिकारियों को जानकारी दी।शिक्षिका ने प्रधानाचार्य पर अपने पति को अपने रिश्तेदारों से मारपीट करवाने का आरोप लगाया है।उधर भेलाही थानाध्यक्ष मो शाहरुख ने बताया कि पहले दोनों तरफ से आवेदन दिया...