नोएडा, फरवरी 13 -- नोएडा। ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) के संदिग्ध मरीजों की जांच के लिए नमूने लखनऊ और पुणे भेजे जाएंगे। हालांकि, अभी तक इसके संदिग्ध मरीज नहीं मिले हैं। निजी अस्पताल इसकी जांच खुद करा रहे हैं, लेकिन मरीज की पुष्टि पर इसकी क्रॉस जांच स्वास्थ्य विभाग करेगा। एचएमपीवी के संदिग्ध मरीजों के नमूनों की जांच लखनऊ स्थित केजीएमसी और पुणे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजे जाएंगे। अभी तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक भी नमूना नहीं भेजा गया है। वहीं, निजी अस्पतालों ने भी एक भी मरीज की पुष्टि नहीं की है। स्वास्थ्य विभाग ने आम तौर पर बच्चों को प्रभावित करने वाले इस वायरस के इलाज और जांच को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। एक महीने पहले देश के कई हिस्सों में इस बीमारी से पीड़ित मरीज मिले थे। वर्तमान ...