सराईकेला, जनवरी 9 -- सरायकेला, संवाददाता ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण मरीज को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधक की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। सरायकेला खरसावां जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उपकेंद्र तक सतर्क बढ़ता जा रहा है। बुधवार सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार सिन्हा ने डॉक्टर के साथ बैठक कर तैयारी और सरकार की गाइडलाइन को साझा किया। डॉ सिन्हा ने कहा कि सरकार की ओर से जो गाइडलाइन मिली है, उसके तहत कार्य किया जा रहा है। अभी तक किड्स उपलब्ध नहीं है। लेकिन जैसे ही संख्या देश में बढ़ेगी वैसे जिला को भी किड्स उपलब्ध हो जाएगा। इस संक्रमण से भयभीत होने की जरूरत नहीं है। इसका उपाय और दवाई उपलब्ध है। जिस तरह से कोविड में सोशल डिस्टेंस बनाया गया था उसी तरह इसमें भी डिस्टेंस बनाया जाएगा। एक मीटर की दूरी और मार्क्स लगाकर लोग हमेशा ...