लखनऊ, मार्च 3 -- सपा के महबूब अली,डॉ आर के वर्मा व पंकज पटेल ने पूछे अलग अलग सवाल लखनऊ, विशेष संवाददाता चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा है कि सरकार ने एचएमपीवी वायरस से प्रदेश की जनता को बचाने की पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी है। चूंकि जनता में इसको लेकर कोई भय न फैले, इसलिए इसकी चर्चा सार्वजनिक तौर पर नहीं की गई। उन्होंने यह भी कहा कि चिकित्सकों के मान-सम्मान के साथ कोई समझौता नहीं होगा। जो अनुशासनहीनता करेगा उस पर कड़ी कार्यवाही होगी। प्रश्नकाल में सपा के महबूब अली ने एचएमपीवी वायरस के खतरे, डॉ. आरके वर्मा ने आयुष्मान योजना में एमपैनेल्ड व्यवस्था व पंकज पटेल ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की भर्ती आरक्षण का पालन न होने संबंधी सवाल पूछे। इस पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि एचएमपीवी वायरस की जांच के लिए हम...