नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- HMD first-ever hybrid phone HMD Touch 4G: एचएमडी भारतीय बाजार में अपना अब तक का सबसे यूनिक फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। एचएमडी, ग्लोबल और भारतीय बाजारों में शानदार फीचर्स और किफायती दामों के साथ नए स्मार्टफोन और फीचर फोन लॉन्च कर रहा है। अब कंपनी अपने लेटेस्ट फोन के साथ इंडस्ट्री में एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करने जा रही है। कंपनी ने आज आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह भारतीय बाजार में अपना पहला हाइब्रिड फोन HMD Touch 4G लॉन्च करेगी। इस हाइब्रिड फोन को दो पीढ़ियों की तकनीक के बीच एक सेतु के रूप में देखा जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह यूजर्स को एक नया अनुभव प्रदान करेगा और डिवाइस के एक नई दुनिया का निर्माण करेगा। यह भी पढ़ें- पूरे Rs.64,000 सस्ता मिल रहा Samsung का यह फोन, सेल खत्म होने से पहले लपक लो डील लॉन्...