हल्द्वानी, सितम्बर 18 -- एचएमटी रानीबाग फैक्ट्री की भूमि पर ईपीएफओ का कब्जा - ईपीएफओ ने 11 करोड़ रुपये बकाया न देने पर की बड़ी कार्रवाई - कंपनी ने 26 साल तक सैकड़ों कर्मचारियों का अंशदान नहीं किया था जमा - फैक्ट्री की 5.75 हेक्टेअर भूमि की खरीद-फरोख्त पर लगी रोक - ईपीएफओ ने कार्रवाई पूरी कर जिला प्रशासन को भेजी रिपोर्ट अंक प्वाइंटर : 08 : सौ कर्मियों का 1986 से 2012 तक जमा नहीं कराया अंशदान 07 : ए धारा में जांच के बाद जारी हुआ रिकवरी सर्टिफिकेट फोटो ::: आकाश वर्मा, क्षेत्रीय आयुक्त- द्वितीय, ईपीएफओ हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। कभी कुमाऊं की शान रही एचएमटी रानीबाग फैक्ट्री अब बकाया भविष्य निधि अंशदान न चुकाने के कारण गहरे संकट में आ गई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) हल्द्वानी कार्यालय ने कंपनी की 5.75 हेक्टेअर भूमि अधिग्रहित कर ली है।...