बोकारो, नवम्बर 26 -- बेरमो। सीसीएल स्वांग कोलियरी पीओ कार्यालय में हिंद मजदूर किसान यूनियन (एचएमकेयू) शाखा कमेटी के साथ प्रबंधन का परिचयात्मक बैठक की गई। यूनियन नेताओं ने श्रमिकों समस्याओं में पेयजल, पदोन्नति, आवास जर्जर, बिजली व चिकित्सा सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों से अवगत कराया। पीओ एके तिवारी ने अपने स्तर से श्रमिकों की समस्याओं के समाधान के लिए पहल करने की बात कही। यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष इम्तियाज खान, क्षेत्रीय सचिव शमसुल हक, स्वांग कोलियरी शाखा अध्यक्ष गफूर अंसारी, सचिव समीर कुमार सेन, कथारा वाशरी शाखा सचिव मो वारिस, सोहन ठाकुर, भादो मियां, रमजान मियां, खैरुद्दीन अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...