अलीगढ़, जून 28 -- सेफ्टी के दृष्टिकोण से कारखाना नियमावली के तहत जारी किया जाएगा नोटिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता मथुराबाईपास स्थित एचएमए मीट फैक्ट्री में हुए हादसे की कारखाना विभाग सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच करेगा। एचएमए मीट फैक्ट्री में दो श्रमिकों की ब्लड स्टोर करने वाले टैंक मे गिरने से मौत हो गई थी। प्राथमिक जांच में लापरवाही सामने आई है। एचएमए मीट फैक्ट्री में दो श्रमिकों की मौत के बाद पुलिस प्रशासन समेत आधा दर्जन से अधिक विभागों ने जांच की। मृतकों के परिजनों को फैक्ट्री प्रबंधन ने चार-चार लाख रुपये दे दिए। लेकिन सहायक निदेशक कारखाना स्तर से मामले में जांच चल रही है। हादसा क्यों हुआ इसके कारणों को लेकर जांच की जाएगी? मामले में प्रबंधन को नोटिस जारी किया जाएगा। विधिक प्रक्रिया पूरी अपनाई जाएगी। टैंक की सफाई के लिए जिस नियम का पालन कर...