चक्रधरपुर, अप्रैल 28 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एमएमआईएस (अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली) की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप से एचएमआईएस प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित चाईबासा मलेरिया विभाग से मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मलेरिया फीवर सर्वे सभी एएनएम को करना हैं। ताकि मलेरिया के मरीजों की पहचान हो सके। साथ ही उन्होंने फाइलेरिया के पहले स्टेज का पता करना है। सभी एएनएम को फाइलेरिया के मरीजों को पता करना हैं। ताकि समय रहते उस व्यक्ति को उपचार हो सके। बैठक में आगामी 30 अप्रैल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विशेष चर्चा की गई। वहीं परिवार नियोजना अभियान को लेकर भी चर्चा किया गया। बताया गया ...