कानपुर, जून 25 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। एचएएल परिसर में बुधवार को वन विभाग ने एक उल्लू (बार्न आउल प्रजाति) का रेस्क्यू किया। उल्लू को वन विभाग ने अपने पास संरक्षित रखा है। बर्ड फ्लू प्रोटोकाल के चलते चिड़ियाघर में उल्लू को नहीं रखा गया। रेस्क्यू करने के बाद जांच में उल्लू स्वस्थ पाया गया। कुछ दिनों की निगरानी के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा। बताते हैं कि रात खिड़कियां खुली होने पर उल्लू घर में घुस गया था। सुबह दिखाई दिया तब वन विभाग को सूचित किया गया। बार्न आउल को श्वेत उल्लू भी कहते हैं। हिन्दू पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक श्वेत उल्लू धन-धान्य की देवी मां लक्ष्मी का वाहन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...