रांची, अगस्त 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों की समस्याएं दूर करने और काम पर लौटाने के लिए एचईसी की मान्यता प्राप्त हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने प्रबंधन को प्रस्ताव दिया है। इसके तहत सप्लाई श्रमिकों को एचईसी के पे-रोल पर अस्थायी श्रमिक बनाने को कहा है। प्रस्ताव के अनुसार, पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत कुशल तकनीकी कामगारों को अप्रेंटिस और 10 वर्षों से काम करने वाले गैर तकनीकी कामगार को अस्थायी मजदूर की श्रेणी में शामिल करने को कहा है। दो वर्ष के बाद इनकी सेवा स्थायी करने को कहा गया है। इसी प्रकार 20 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत मजदूरों को भी सीधे एचईसी का कर्मचारी बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। औद्योगिक विवाद की होगी समाप्ति यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने प्रबंधन को दिए प्रस्ताव में कहा है कि वर्तमा...