रांची, नवम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। सप्लाई कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाते हुए एचईसी सप्लाई मजदूर जनसंघर्ष समिति ने शनिवार को बैठक सभा कर एचईसी प्रबंधन की नीतियों पर रोष जताया। नेहरू पार्क के पास हुए आयोजन में सभी ने मनमानी को बर्दाश्त नहीं करने का ऐलान किया। कर्मियों ने चेतावनी दी कि दिसंबर तक सभी आउटसोर्सिंग एजेंसियों को हटाया नहीं गया और पुरानी सुविधाओं को बहाल नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा। सभा में 52 मजदूरों का गेट पास जारी करने की प्रबंधन से मांग की गई। कहा गया कि जिन कर्मियों का वेतन रुका है, उनका शीघ्र भुगतान हो। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कुछ ठेकेदार बोनस भुगतान कर भाग गए हैं। इससे आउटसोर्स प्रणाली पर शक होने लगा है। सभा में मांग की गई कि प्रबंधन सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक के बकाया वेतन भुगतान की कागजी प्रक्रिया...