रांची, अगस्त 12 -- रांची, संवाददाता। एचईसी के सप्लाई कर्मियों का आंदोलन मंगलवार को लगातार 43वें दिन भी जारी रहा। कर्मियों ने सामूहिक रूप से घोषणा की है कि 14 अगस्त को वे भूख हड़ताल करेंगे। 15 अगस्त को मुख्यालय के समक्ष झंडोतोलन करेंगे और 16 अगस्त को मुख्यालय का घेराव करेंगे। समिति ने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आमरण अनशन करेंगे। तीनों प्लांटों में आगमन बंद कर देंगे। कर्मियों ने मुख्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी की और प्रबंधन पर जानबूझकर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाया। समिति के दिलीप सिंह ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन खत्म नहीं होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन सितंबर 2023 से जनवरी 2024 तक का बकाया वेतन देने में टालमटोल कर रहा है, जिससे कर्मियों को गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना प...