रांची, नवम्बर 21 -- रांची। एचईसी सप्लाई मजदूर संघर्ष समिति की रविवार, 23 नवंबर को गोल चक्कर मैदान में सप्लाई कर्मियों के साथ बैठक बुलायी गयी है। इसमें सप्लाई कर्मचारियों से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी। उत्पादन निदेशक एवं कार्मिक निदेशक के साथ हाल में हुई वार्ता का विवरण साझा किया जाएगा और अबतक प्रबंधन द्वारा अपनाए गए रुख पर चर्चा होगी। बकाया वेतन, 31 दिनों के भुगतान, लेजर अपडेट, भुगतान में देरी जैसे मुद्दों पर सप्लाई कर्मियों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...