रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की हड़ताल एचईसी में भी असरदार रही। प्लांटों और कार्यालयों में करीब 70 फीसदी कर्मचारी काम पर नहीं गए। अलग-अलग श्रमिक संगठनों ने जुलूस निकाला और मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया। सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन बुधवार को भी जारी रहा और प्लांटों के बाहर पूरे दिन सप्लाई श्रमिक प्रदर्शन करते रहे। सुबह में हटिया कामगार यूनियन के बैनर तले एचईसी के कर्मचारी जुलूस निकालकर मुख्यालय होते हुए तीनों प्लांटों के गेट पर गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान केंद्र सरकार से चार श्रमिक कानूनों को रद्द करने, सप्लाई श्रमिकों को पूर्व की तरह की सभी सुविधा बरकरार रखने, नौ हजार पेंशन देने और बकाया भुगतान अविलंब करने की मांग की। वहीं, प्लांटों के पास प्रदर्शन करने के बाद जुलूस सेक्टर तीन पहुंचा। कार्यक्रम का ने...