रांची, नवम्बर 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की कार्यकारिणी की बुधवार को हुई बैठक में यूनियन के महामंत्री व इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी में कार्यादेश की कमी नहीं है। जरूरत सिर्फ लगातार उत्पादन प्रक्रिया को बनाए रखने की है। उन्होंने कहा कि उत्पादन से हुई बिक्री से प्राप्त राशि से ही कर्मचारियों का वेतन नियमित रूप से दिया जा सकता है। सिंह ने कहा कि जिन कामगारों ने बैंक से व्यक्तिगत ऋण लिया है, उनके वेतन के साथ ईएमआई की कटौती कर बैंक को भुगतान की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ठेका कामगारों के लंबित टेंडर प्रक्रिया को जल्द शुरू करने की मांग की, क्योंकि ठेका अवधि को केवल दो माह शेष है। वहीं, नए ठेके को चार माह से अधिक समय हो गया है। बावजूद इसके एचएमबीपी, एसएफडब्ल्यू, मुख्यालय और एफएफपी के क...