रांची, जून 21 -- रांची। विशेष संवाददाता हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री एवं इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने कहा है कि एचईसी अब बंद नहीं होगा। 20 जून को दिल्ली में हुई संसदीय समिति की बैठक से यह स्पष्ट हो गया है। बैठक में भेल ने एचईसी को कार्यादेश देने का आश्वासन दिया है। झारखंड सरकार ने भी सहयोग का भरोसा दिलाया है। एचईसी का पूर्व में तीन बार पुनरुद्धार हुआ है, लेकिन कई कारणों से यह पुन: संकट में आ गया है। प्रबंधन की विफलता भी कारण रही। ऐसे में औद्योगिक शांति बनाए रखते हुए इस संस्था को सशक्त करने के लिए काम करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...