रांची, अगस्त 11 -- रांची, संवाददाता। एचईसी मुख्यालय में सोमवार को एचईसी की आठों यूनियनों के प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से मुलाकात कर कंपनी के उत्थान और कर्मचारियों के हित में सहयोग का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि एचईसी के हित में आवश्यक निर्णय जल्द लिए जाएंगे। वेतन भुगतान की मांग पर प्रबंधन ने कहा कि अगले एक-दो दिनों में वेतन जारी कर दिया जाएगा। बैठक में निदेशक कार्मिक मनोज लकड़ा, निदेशक उत्पादन बीएस गर्ग, निदेशक मार्केटिंग मनोज कुमार शर्मा सहित यूनियन प्रतिनिधि में शनि सिंह, प्रकाश कुमार, रमाशंकर प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद, विमल महली, एसजे मुखर्जी, आरके शाही, गिरीश चौहान, विकास तिवारी, राम कुमार नायक, संजय सिन्हा, महेंद्र कुमार, अर्जुन रविदास उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...