रांची, मई 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। हटिया कामगार यूनियन एटक के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने कहा है कि भारी अभियंत्रण निगम एचइसी के संबंध में सरकार फैसला जल्द ले। केन्द्र सरकार पिछले छह साल से भेल प्रबंधन के तेज तर्रार अधिकारियों को एचइसी को वेहतर स्थिति मे लाने के लिये प्रोमोशन एवं सभी सुविधा देकर भेजा है, लेकिन निगम को बेहतर करने वजाय इसे गर्त मे ले जा रहे हैं। वे मंगलवार को संगठन से संबद्ध सदस्यों की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस वजह से कर्मचारियों को समय पर पारिश्रमिक व वेतन नहीं मिल रहा है। वहीं लगातार सुविधा में कटौती की जा रही है, जिस कारण श्रमिकों की स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है। इस तरह की स्थिति में निगम की दशा सुधारने को लेकर भेल प्रबंधन के अधिकारियों को रखने का कोई औचित्य नहीं है। अगर सरकार फैसला नही लेती है त...