रांची, अक्टूबर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के लीज के क्वार्टर में शर्तों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रबंधन ने क्वार्टर संख्या सीडी 14 सेक्टर दो का लीज रद्द कर दिया है और क्वार्टर खाली करने का निर्देश दिया है। यह क्वार्टर सुशीला बेरा को लीज पर आवंटित किया गया था। लीज की शर्तों का उल्लंघन कर निर्माण करने वाले कई और लोगों को खिलाफ भी जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी। एचईसी ने वर्ष 2016 में दीर्घकालीन लीज आवंटन प्रक्रिया के तहत सुशीला बेरा को क्वार्टर आवंटित किया था। प्रबंधन की जांच में पाया गया कि लीजधारक ने लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसमें अवैध रूप से मकान को किसी अन्य को देना (सबलीज), संरचना में बदलाव, अवैध निर्माण, अतिक्रमण और मोहल्ले में अशांति फैलाने की शिकायत सही पायी गयी। प्रबंधन के अनु...