रांची, फरवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। आर्थिक संकट से गुजर रहे एचईसी ने आवासीय परिसर के दुकानदारों का किराया निर्धारण कर दिया है। प्लॉट आवंटित दुकानों के किराये में छह गुना बढ़ोतरी की गई है। वर्ष 2018 में प्लॉट वाली दुकानों का किराया 40 पैसे प्रतिवर्ग फीट था, जिसे वर्ष 2023 में बढ़ाकर 2.22 रुपये प्रति वर्गफीट कर दिया गया है। एचईसी की दुकानों के किराये का निर्धारण हर पांच साल में होता है। वर्ष 2023 के किराये का निर्धारण काफी विलंब से हुआ था और इसकी अधिसूचना नौ फरवरी 2024 को जारी की गयी। किराया निर्धारण के एक साल बाद दुकानदारों को दो दिन पहले से बिल भेजा जा रहा है। दुकानदारों को एक लाख से 18 लाख तक का बिल भेजकर भुगतान करने को कहा गया है। इसका एचईसी के दुकानदार विरोध कर रहे हैं। समय पर बिल का भुगतान नहीं करने पर विलंब शुल्क (डीपीएस) भी ज...