रांची, जुलाई 3 -- रांची। संवाददाता हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी में कार्यरत सभी सप्लाई व ठेकाकर्मियों से अपील की है कि वे तत्काल प्रभाव से गेट पास फॉर्म भरकर पी एंड ए सेक्शन में जमा करें और जिनका गेट पास बन चुका है, वे नियमित रूप से ड्यूटी ज्वाइन करें। यूनियन ने साफ किया है कि कंपनी कर्मियों को बोनस, पेड हॉलिडे और वेतन की सभी सुविधा पूर्ववत दी जाएंगी। यूनियन द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, ठेका व सप्लाई कर्मियों को सालभर में कुल 16 सवैतनिक छुट्टियां मिलेंगी, जो एचईसी के स्थायी कर्मियों के समान होंगी। इसके अतिरिक्त, यदि कोई राष्ट्रीय अवकाश रविवार को पड़ता है, तो कर्मचारियों को एक अतिरिक्त छुट्टी प्रदान की जाएगी। रविवार को कार्यदिवस में शामिल नहीं किया जाएगा। वेतन में कोई कटौती नहीं की जाएगी यूनियन ने यह भी स्पष्ट किया है कि सभी कर...