रांची, नवम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी की जमीन की केंद्र सरकार सैटेलाइट मैपिंग करेगी। इसका काम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को सौंपा गया है। इसरो अत्याधुनिक तकनीक से यहां हर इंच जमीन का डिजिटल नक्शा बनाएगा। इससे कब्जे वाली और खाली जमीन का पता चल सकेगा। इसमें यह बताया जाएगा कि जमीन का कहां किस प्रकार का उपयोग हो रहा है। पिछले साल भी केंद्र ने इसकी तैयारी की थी, लेकिन यह काम नहीं हुआ था। जानकारी के अनुसार, एचईसी की करीब 1000 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण बताया जा रहा है। इसरो जीआईएस (जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम) मैप के जरिए जमीन की वास्तविक स्थिति का पता लगाएगा। इसके जरिए सड़क, नाला, इमारतें, खाली जमीन व अतिक्रमण वाले भाग चिह्नित किए जा सकेंगे। भारी उद्योग मंत्रालय ने इसरो को निर्देश दिया है कि एचईसी की जमीन की मैपिंग में 25 ...