रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, संवाददाता। एचईसी की बदहाल स्थिति और मजदूरों की लंबित मांगों पूरी कराने को लेकर एक बार फिर सभी यूनियनें एक मंच पर आई हैं। गुरुवार को हुई बैठक में छह यूनियनों ने एचईसी संयुक्त मोर्चा के गठन का ऐलान किया। बैठक में शामिल नेताओं ने इस बार निर्णायक लड़ाई का दावा किया। बैठक में वेतन भुगतान, बीपीएफ, एलआईसी, प्रमोशन और कर्मचारियों की मूलभूत सुविधाओं जैसे लंबित मुद्दों को लेकर प्रबंधन और भेल से आए निदेशकों पर गंभीर सवाल खड़े किए गए। यूनियनों का कहना है कि वेतन भुगतान, बीपीएफ, एलआईसी, प्रमोशन और मूलभूत सुविधाओं की अनदेखी से कर्मचारी गंभीर संकट में हैं। बैठक में यूनियन नेताओं ने कहा कि अब यूनियन इससे ज्यादा अत्याचार नहीं होने देगी। इसके लिए निदेशक से मिलकर मांगों को रखा जाएगा। पहले भी कई बार एकजुट हुई है यूनियन एचईसी में य...