रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया मजदूर यूनियन ने एचईसी को बंद करने की सिफारिश का विरोध किया है। यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि देश की प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र की इस इकाई को अकार्यकुशल बताने की कोशिश एक सुनियोजित अभियान का हिस्सा है, जबकि वास्तविकता यह है कि घाटे की वजह सरकार की नीतियों में निहित है। भवन सिंह के अनुसार, पिछले सात वर्षों से एचईसी को न निवेश मिला, न पूंजीगत सहायता और नया प्रोजेक्ट। ऐसे में घाटे का हवाला देकर उद्योग को बंद करने का तर्क भ्रामक है। उन्होंने कहा कि सरकार रणनीतिक सार्वजनिक उद्योगों को समाप्त कर देश की औद्योगिक क्षमता कमजोर कर रही है। यूनियन ने एचईसी को बंद करने की किसी भी प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने, केंद्र सरकार रद्द की गई बैंक गारंटी फिर बहाल करने, नए आदेश, आधुनिकीकरण बजट ...