हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, जगजीतपुर में नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरियंटेशन कार्यक्रम नवपथ का शुभारम्भ किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं को 25 अगस्त से शुरू होने वाली कक्षाओं और समय सारणी की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि प्रभंजन प्रसून ने छात्रों को विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी का महत्व बताया। कहा कि सूचना प्राद्यौगिकी का क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है। बीसीए के छात्रों को डाटा विश्लेषण, आईटी परामर्श जैसे क्षेत्रों में कैरियर बनाने के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। संस्थान के चेयरमैन संदीप चौधरी ने कहा कि एचईसी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापरक व उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाती है। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन संदीप चौधरी, प्राचार्या डॉ. तृप्ति अग्रवाल ने किया। संचालन विभागाध्यक्ष...