रांची, सितम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। विजयादशमी पर एचइसी के सेक्टर दो के सतरंजी बाजार मैदान में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार को नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव, अपर प्रशासक संजय कुमार ने समारोह स्थल का मुआयना किया। सफाई, पेयजल, रोशनी समेत सभी तरह की व्यवस्था करने का रावण दहन समारोह समिति को भरोसा दिलाया। कई तालाबों का भी निरीक्षण किया : निगम प्रशासक दुर्गा पूजा के बाद प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर तैयारी देखने जगन्नाथपुर एवं अरगोड़ा तालाब पर भी पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण भी किया और यहां की सुविधाओं की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...