रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। भाजपा नेता विनय जायसवाल ने एचईसी के कार्मिक निदेशक से सप्लाई- ठेका कर्मियों को पूरे माह का वेतन, अवकाश सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने निदेशक को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बावजूद उन्हें लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सुविधाओं में कटौती से असंतोष बढ़ रहा है। पत्र में कहा गया है कि इस संबंध में प्रबंधन से हुई बैठक में कई विषयों पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक उन पर अमल नहीं हो पाया है। प्रबंधन से नए ठेकेदारों के पास जो भी वेतन बकाया है, उसे तत्काल भुगतान किया जाए। साथ ही नए ठेकेदार द्वारा समय पर वेतन और गेट पास जारी नहीं किए जाने की शिकायत भी उठाई गई है। टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग की ...