रांची, जून 20 -- रांची। विशेष संवाददाता एचईसी के पुनरुद्धार के लिए शुक्रवार को दिल्ली में संसदीय कमेटी की बैठक में उन सभी बिंदुओं पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया, जिससे एचईसी का पुनरुद्धार किया जा सकता है। इसके लिए एचईसी के सभी स्टेक हॉल्डरों से प्रस्ताव मांगा जाएगा। एचईसी का कार्यादेश कैसे बढ़े, इस पर स्टेक हॉल्डरों के साथ चर्चा कर योजना तैयार की जाएगी। साथ ही एचईसी के लिए नए क्षेत्र में संभावना तलाशने पर चर्चा की जाएगी। बैठक में कमेटी ने यह जानना चाहा कि पूर्व में भी एचईसी को तीन बार रिवाइवल पैकेज मिला, लेकिन हर बार स्थिति क्यों खराब होती रही। इस पर बताया गया कि सभी स्टेक हॉल्डरों के साथ एचईसी को लगातार कार्यादेश दिया जा सकता है। साथ ही आधुनिकीकरण की भी जरूरत है। एचईसी का आज तक आधुनिकीकरण नहीं हुआ है इस कारण भी उत्पादन पर असर पड़ता है।...