रांची, जून 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के पुनरुद्धार पर संसदीय कमेटी की बैठक मंगलवार को तीन बजे से दिल्ली में होगी। इस बैठक में एचईसी के विभिन्न स्टेक हॉल्डरों, कोल इंडिया, सेल, भेल, रेलवे, एटॉमिक एनर्जी, डीआरडीओ, इसरो समेत कई संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। झारखंड सरकार के प्रतिनिधियों को भी इसमें आमंत्रित किया गया है। एचईसी के पुनरुद्धार के मामले में संसदीय कमेटी की यह तीसरी बैठक हो रही है। कमेटी की 20 जून को हुई बैठक में झारखंड सरकार की ओर से उद्योग सचिव बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में एचईसी की ओर से खाली जमीन सरकार को देने और बदले में पैकेज दिलाने का आग्रह कमेटी से रखा गया था। इस पर उद्योग सचिव ने कहा था कि एचईसी यदि प्रस्ताव दे तो इस पर विचार किया जाएगा। भेल की ओर से एचईसी को नियमित कार्यादेश देने को कहा गया था। इसके ब...