रांची, जुलाई 2 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी की विभिन्न यूनियनों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को संसदीय समिति के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद तिरूचि शिवा से मुलाकात की और एचईसी को यथाशीघ्र रिवाइवल पैकेज दिलाने की मांग की। यूनियन प्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर पैकेज की घोषणा जल्द करने, बैंक गारंटी दिलाने, यदि केंद्र सरकार स्वतंत्र पैकेज नहीं दे सकती तो भेल में विलय कराने और कर्मचारियों का 25 माह के बताया वेतन का भुगतान कराने का आग्रह किया। समिति के अध्यक्ष तिरूचि शिवा ने आश्वासन दिया कि एचईसी को बंद नहीं होने दिया जाएगा। पैकेज दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने वालों में एचईसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव प्रकाश कुमार, वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शनि सिंह, हटिया मजदूर लोक मंच के सचिव बिमल महली और जनता मजदूर यूनियन के महासचिव एसजे मुखर्ज...