रांची, जून 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। अगले माह से एचईसी के ठेका श्रमिकों के नए ठेकेदार के अधीन होने पर श्रमिकों की किसी भी सुविधा में कटौती नहीं होगी। ठेकेदार का कमीशन एचईसी भुगतान करेगा। शनिवार को एचईसी सप्लाई अपरेंटिस ठेका मजदूर संघ और उत्पादन निदेशक के साथ हुई वार्ता में ये निर्णय हुआ। तय हुआ कि ईएसआई की सुविधा मिलती रहेगी। पुलिस सत्यापन हो चुका लोगों का फिर से सत्यापन नहीं किया जाएगा। उत्पादन बढ़ने पर सुविधा बढ़ाने के साथ बकाये वेतन पर विचार किया जाएगा। वार्ता में सुमन सिंह, हरेंद्र गिरि, सुजीत झा, मो असलम, अजय शर्मा, उदय शंकर, पिंकू मिश्रा, सुधीर चौधरी, जॉन तिग्गा, शिवनारायण सिंह, राकेश पाठक, घनश्याम ठाकुर आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...