रांची, दिसम्बर 31 -- रांची। विशेष संवाददाता हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के महामंत्री लीलाधर सिंह ने वर्ष 2025 की समाप्ति और नववर्ष 2026 के अवसर पर एचईसी के मौजूदा हालात पर गहरी चिंता जताते हुए प्रबंधन और सरकार को चेताया है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो देश की यह ऐतिहासिक औद्योगिक इकाई गंभीर संकट में फंस सकती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि तमाम कठिनाइयों और वित्तीय संकट के बावजूद एचईसी का चलना मजदूरों और प्रबंधन के आपसी समन्वय का परिणाम है, लेकिन सरकार की उदासीनता इस संस्थान के भविष्य पर सवाल खड़े कर रही है। लीलाधर सिंह ने कहा कि वर्ष 2025 एचईसी के लिए बेहद कठिन रहा। आर्थिक तंगी, औद्योगिक अस्थिरता और अनिश्चित भविष्य के बीच मजदूरों ने संयम और धैर्य के साथ उत्पादन कार्य को जारी रखा। उन्होंने कहा कि मजदूरों की मेहनत और त्याग से ही एच...