रांची, दिसम्बर 16 -- रांची, संवाददाता। रांची स्थित एचईसी की तीन यूनियनों की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें हाल ही में निदेशक विपणन और निदेशक वित्त के साथ चर्चा की गई। यूनियनों ने 25 दिसंबर से पहले वेतन, बीपीएफ भुगतान और इस माह समाप्त हो रहे कर्मचारियों के मेडिकल इंश्योरेंस का समय पर नवीनीकरण की मांग उठाई थी। इस पर निदेशक वित्त ने बताया था कि एनसीएल से राशि प्राप्त होने के बाद वेतन, मेडिकल इंश्योरेंस नवीनीकरण और बीपीएफ का भुगतान किया जाएगा। एचईसी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बैठक में निर्णय हुआ कि 21 दिसंबर को आठों यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इसके लिए तीनों यूनियन मिलकर शेष पांच यूनियनों को पत्र भेजकर बैठक में शामिल होने का आग्रह करेंगी। बैठक में एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महा...