रांची, फरवरी 13 -- रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी को अपने संसाधनों से चलाने के लिए एक बार फिर कवायद हो रही है। एचईसी की यूनियनों ने जमीन, भवन और क्वार्टर को लीज या बिक्री कर मिलने वाली राशि से एचईसी को चलाने का प्रस्ताव तैयार करने के लिए प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। भारी उद्योग मंत्री के इस बयान के बाद की सभी तरह के बकाया का भुगतान एचईसी को अपने संसाधन से करना होगा, के बाद यूनियनों ने प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। एचईसी के श्रमिक नेताओं का कहना है कि जमीन, भवन और क्वार्टर एचईसी के संसाधन हैं। खाली जमीन लीज पर देने या बेचने का अधिकार प्रबंधन को है। केंद्र सरकार ने सदन में कहा है कि एचईसी अपने संसाधन का इस्तेमाल कर सकता है, ऐसे में अब भवन और जमीन लीज पर देने का रास्ता साफ हो गया है। इसलिए, एचईसी प्रबंधन को अब प्रस्ताव भेजन...