रांची, जनवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की बैठक सोमवार को यूनियन कार्यालय में हुई। महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि कामगारों की पीड़ा काफी है। वेतन और अन्य सुविधाएं लंबे समय से लंबित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन द्वारा किए गए वादों के बावजूद क्वार्टर नियमितीकरण नहीं किया गया और त्रिपक्षीय समझौते की कई बिंदुओं को एकतरफा रद्द या लंबित रखा गया है। वर्षों से यूनियन नेतृत्व पर भरोसा करने वाले कामगारों की यह पीड़ा अब असहनीय होती जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान निदेशक मंडल के प्रयासों से एचईसी में उत्पादन और उत्पादों का डिस्पैच शुरू हुआ है, जिसके कारण कम से कम आधा वेतन मिलना शुरू हुआ। यह उत्पादन पुराने कार्यादेशों के आधार पर हो रहा है, जिनमें से लगभग 80 प्रतिशत अग्रिम राशि एचईसी पहले ही प्राप्त कर चुक...