रांची, सितम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) की शुक्रवार को कार्यकारिणी बैठक में महामंत्री सह इंटक के राष्ट्रीय संगठन सचिव लीलाधर सिंह ने कहा कि एचईसी कर्मियों का वेतन भुगतान नवरात्र के दौरान होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि फिलहाल एचईसी की वित्तीय स्थिति बेहद गंभीर है। लगातार हड़तालों ने उत्पादन को प्रभावित किया है और इससे संस्थान की हालत और बिगड़ी है। तीन महीने पूर्व उत्पादन में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था, लेकिन ठेका कामगारों की डेढ़ माह लंबी हड़ताल ने फिर स्थिति को बिगाड़ दिया। लीलाधर सिंह ने अपील की है कि ठेका कामगार प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए फार्म भरकर जमा करें, ताकि वेतनमान तैयार हो सके। जिन कामगारों को फार्म जमा करने और उपस्थिति दर्ज कराने के बावजूद वेतन नहीं मिला है, वे प्लांट या मुख्यालय के...