रांची, जून 26 -- रांची, विशेष संवाददाता। आर्थिक संकट से गुजर रहे एचईसीकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। एचईसी कॉलोनी के निजी स्कूलों ने कर्मचारियों के बच्चों के ट्यूशन और अन्य मद की फीस में रियायत देने का निर्णय लिया है। फिलहाल चार स्कूलों ने फीस में रियायत देने का निर्णय लिया है। इनमें सरस्वती शिशु मंदिर, प्रभात तारा स्कूल, विवेकानंद विद्या मंदिर और वाईएमसीए पब्लिक स्कूल शामिल हैं। इस संबंध में प्रबंधन ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। प्रबंधन के अनुसार, कुछ अन्य स्कूलों से भी बात चल रही है, जल्द ही वह भी निर्णय लेंगे। एचईसीकर्मियों को लंबे समय से वेतन नहीं मिल रहा था। इस कारण कर्मचारी अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में स्कूलों की ओर से अभिभावकों को बकाया फीस जमा करने का नोटिस दिया जा रहा था। फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा ...