रांची, सितम्बर 11 -- रांची, विशेष संवाददाता। भारतीय मजदूर कार्यालय में गुरुवार को एचईसी के 2028 बैच के कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि वर्ष 2018 बैच के कर्मचारियों ने तीन चरणों में योगदान दिया था। पांच साल पूरा होने के बाबजूद प्रमोशन नहीं मिला है। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन से पहले भी 2018 बैच के प्रमोशन को लेकर कई बैठक हो चुकी है, लेकिन इस पर एक रणनीति बनाकर पुनः प्रबंधन पर दबाव बनाएंगे और प्रमोशन जल्द दिलायी जाएगी। उन्होंने प्रबंधन से तीन माह का वेतन भुगतान करने की मांग की गयी। बैठक में संजय कुमार, मनोज कुमार, रजनीश सहदेव, राजेश सोनी, सुरेश कुमार, सरोज कुमार, श्याम बिहारी व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...