नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव के लिए हायर एजुकेशन काउंसिल फॉर इंडिया (एचईसीआई) विधेयक पेश करने जा रही है। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया है। साथ ही सरकार से आग्रह किया है कि सुधारों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही के लक्ष्यों को सुनिश्चित किया जाए। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संगठन की तरफ पत्र भी लिखा गया है। एनडीटीएफ के अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी ने कहा कि नई व्यवस्था में ऐसे मजबूत सुरक्षा तंत्र शामिल किए जाने चाहिए, जो शिक्षकों के हितों की रक्षा करें और विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक व प्रशासनिक स्वायत्तता को सुरक्षित रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...