नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता उच्च शिक्षा में बड़े बदलाव की दिशा में सरकार शीतकालीन सत्र के दौरान मसौदा हायर एजुकेशन काउंसिल फॉर इंडिया(एचईसीआई) विधेयक पेश करने जा रही है। नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एनडीटीएफ) ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताया है, लेकिन साथ ही सरकार से आग्रह किया है कि सुधारों में गुणवत्ता, पारदर्शिता और जवाबदेही के लक्ष्यों को सुनिश्चित किया जाए। इसको लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संगठन की तरफ पत्र भी लिखा गया है। एनडीटीएफ के अध्यक्ष प्रो.अजय कुमार भागी ने कहा कि नई व्यवस्था में ऐसे मजबूत सुरक्षा तंत्र शामिल किए जाने चाहिए, जो शिक्षकों के हितों की रक्षा करें और विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक व प्रशासनिक स्वायत्तता को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि विधेयक को मौजूदा शासन ढांचे को सुदृढ़ क...