रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। एचईसी मजदूर संघ ने पिछले 25 माह से मानदेय नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है। मानदेय नहीं मिलने से श्रमिकों के परिवार के बीच जीविका को लेकर परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। इसी मसले पर चर्चा के लिए रविवार को संघ की बैठक सुनील कुमार पांडेय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शामिल कर्मचारियों ने एचईसी के समस्या को लेकर चर्चा की। संगठन के महामंत्री रमा शंकर प्रसाद ने कहा कि एचईसी प्रबंधन समय पर वेतन नहीं दे रहा है। कर्मचारी अपने बच्चों की स्कूल फीस भी समय पर नहीं दे पा रहे हैं। इस कारण स्कूल प्रबंधन की ओर से बराबर नोटिस भेजा जा रहा है। बैठक में निगम प्रबंधन से बच्चों का स्कूल फीस सौ प्रतिशत माफ कराने को लेकर स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की मांग की गई। कारखाना में सभी मशीन पर ज्यादा काम आने व समय पर आपूर्ति...