रांची, जून 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एचईसी मजदूर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने एचईसी प्रबंधन से कर्मियों के बच्चों की फीस की माफी को लेकर एचईसी परिसर में संचालित निजी विद्यालय प्रबंधन से बातचीत करने की मांग की है। इस मसले को लेकर मंगलवार को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि एचईसी की जमीन पर कई निजी स्कूल चल रहे हैं। इसमें श्रमिकों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व के मांग पत्र पर निगम प्रबंधन ने कई निजी स्कूल को फीस माफी को लेकर नोटिस जारी किया था। इसके बाद कुछ विद्यालयों ने फीस माफ करने को लेकर एचईसी प्रबंधन को सहमति पत्र दे दिया है। वहीं, कुछ विद्यालय प्रबंधन की ओर से जून माह के अंत तक सहमति पत्र देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि जिस स्कूल का सहमति पत्र मिल चुका है। उनके लिए सर्कुलर ...