हापुड़, दिसम्बर 21 -- कोतवाली क्षेत्र के भोवापुर में स्थित अपने वेयरहाउस में स्कूटी पर आ रहे एचआर मैनेजर का दो युवकों ने रास्ता रोक लिया। दोनों आरोपियों ने लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। एक युवक ने एचआर मैनेजर पर नौकरी से निकालने का आरोप लगाते हुए इस वारदात को अपने साथी के संग अंजाम दिया। इस हमले में एचआर मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया। अब एचआर मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जिला गाजियाबाद के थाना विजयनगर के सेक्टर-9 निवासी अंकित नागर गुरुग्राम के सैक्टर-44 स्थित अपोलो स्पलाई चैन प्राइवेट लिमिटेड में एचआर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी का एक वेयरहाउस रिलायंस रोड स्थित भोवापुर में भी है। बीती 15 दिसंबर की सुबह करीब 9:30 बजे अंकित नागर अपनी स्कू...