धनबाद, जुलाई 30 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। धनबाद में आठ और नौ अगस्त को बीसीसीएल एचआर निदेशालय की ओर से आयोजित एचआर कॉन्क्लेव (स्पर्श) को लेकर बीसीसीएल की महिला शॉवेल ऑपरेटर रामरती चर्चा में हैं। स्पर्श के आमंत्रण-पत्र में रामरती की तस्वीर पहले पन्ने पर है। रामरती को आयोजन के चेहरे के रूप में पेश किया गया है, जो बीसीसीएल की महिला शॉवेल ऑपरेटर हैं। कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद स्पर्श का उद्घाटन करेंगे। उक्त कॉन्क्लेव में कोल इंडिया की पांच अनुशंगी कंपनियों के सीएमडी, कोल इंडिया और अनुषंगी कंपनियों के निदेशक एचआर समेत आईआईटी, आईआईएम, विश्वविद्यालय के शिक्षक और विशेषज्ञ शामिल होंगे। धनबाद में इस तरह का यह पहला आयोजन है। आयोजकों की ओर से बताया गया कि एचआर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर मंथन होगा और विशेषज्ञों का व्याख्यान होगा। दो दिनों में...