संतकबीरनगर, जुलाई 11 -- संतकबीरनगर, हिटी। माध्यमिक विद्यालयों के वर्षा कालीन व शीतकालीन खेलों का आवंटन गुरुवार को किया गया। संतकबीरनगर जिला और बस्ती मंडल की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित होगी। आवंटन प्रक्रिया जिला विद्यालय निरीक्षक श्री हरिश्चंद्र नाथ की अध्यक्षता में हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में संपन्न हुई। प्रधानाचार्य अरुण कुमार ओझा की देख रेख में आवंटन किया गया। बैठक में जिन विद्यालयों को खेल का आवंटन किया गया खेलों के नाम और विद्यालयों के नाम इस प्रकार हैं। यह तय किया गया कि संतकबीरनगर जिला और बस्ती मंडल की एथलेटिक्स प्रतियोगिता हीरालाल रामनिवास इंटर कॉलेज में संपन्न होगी। इसके अलावा हीरालाल इंटर कॉलेज को कुश्ती फुटबॉल दिया गया। बास्केटबॉल प्रति...