कौशाम्बी, दिसम्बर 2 -- डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा ने मंगलवार को नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजुहा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने जिम्मेदार को फटकार लगाया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने एचआरपी यानी हाई रिस्क प्रेग्नेंसी रजिस्टर के अवलोकन पर गर्भवती महिलाओं का मोबाइल नम्बर सहित अन्य सूचनायें अंकित/अपडेट न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट किया। एएनएम को गर्भवती महिलाओं का मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करने के निर्देश दिए ताकि समय-समय पर गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सलाह के साथ ही जांच के लिए अस्पताल बुलाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने एएनएम से कहा कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाय। एएनसी रजिस्टर अवलोकन करते हुए कहा कि सभी सूचनायें अंकित की जाय तथा गर्भवती महिलाओं की सभी एएनस...