सिद्धार्थ, मई 1 -- सिद्धार्थनगर। डीएम डॉ.राजा गणपति आर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि हाई रिस्क प्रेगनेंसी (एचआरपी) महिलाओं को चिह्नत कर उनका बेहतर इलाज कराएं। साथ ही उन्हें सावधानी बरतने की सलाह दें। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी एमओआईसी सुनिश्चित कर लें कि गर्भवती महिलाओं का प्रसव अस्पताल में ही हो। घर पर प्रसव होने पर एमओआईसी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने काम न करने वाली आशा, एएनएम को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी मरीज को परेशान न करें न ही बाहर की दवा लिखें।

हिंदी हिनà¥�दà¥�सà¥�तान की सà¥�वीकृति से à¤�चटीडीà¤�स कॉनà¥�टेंट सरà¥�विसेज़ दà¥�वारा पà¥...