संतकबीरनगर, मार्च 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। हीरालाल रामनिवास पीजी कॉलेज द्वारा बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह का शुभारंभ हुआ। इस दिन इस कार्यक्रम के प्रभारी विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रथम दिवस का सफल शुभारंभ रंगोली प्रतियोगिता से हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में कुल आठ समूह में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्रा रीमा, अंजू, रूबी, महक, शाहिदा, सलोनी, मनोरमा, अर्चना आदि उपस्थित रहीं। रंगोली प्रतियोगिता प्रभारी डॉ संध्या राय, सहप्रभारी डॉ आशा मिश्रा तथा सदस्य डॉ शिल्पी सिंह, श्रीमती कंचन लता पांडेय, सुश्री प्रेमलता, शोएबा के नेतृत्व में बच्चों ने कार्यक्रम को मूर्त रूप दिया। रंगोली का मूल्यांकन निर्णायक मंडल में प्रो. दिनेश गुप्त, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. अनुभव श्रीवास्तव ने रंगोली की थीम सेव वाटर सेव लाइफ विषय पर प्रतिभागियों से प्रश...