संतकबीरनगर, दिसम्बर 31 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के हीरालाल रामनिवास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2026 में इग्नू द्वारा संचालित दूरस्थ शिक्षा की शुरुआत होगी। इस संबंध में इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी से सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। इमहाविद्यालय में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2026 सत्र के प्रवेश के लिए उद्घोषणा की है। साथ ही आनलाइन प्रवेश का लिंक सार्वजनिक कर दिया है। कार्यक्रमों की जानकारी इग्नू की वेबसाईट WWW.ignou.ac.in अथवा revaranasi.ignou.ac.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. ब्रजेश त्रिपाठी ने कहा कि संतकबीरनगर जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे जिले के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि इग्नू में आवेदन की पूरी प्रक्रिया आनलाइन तरीके से समर्थ ...